जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सहारा इंडिया के प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निवेशिकों के भुगतान लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं सहारा इंडिया के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि इस दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा बी.पी.आई.डी के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें भुगतान से संबंधित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। निदेश दिया गया कि वैसे निवेशक जिनकी सहारा इंडिया से संबंधित पॉलिसी परिपक्व हो चुकी है, उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों को वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग के पास संधारित कराना सुनिश्चित करें ताकि एक स्पष्ट और सुदृढ़ कार्ययोजना के तहत सहारा इंडिया से संबंधित लंबित भुगतान के मामलों का ससमय निष्पादन कराया जा सके।
updated by gaurav gupta