जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा निर्देशानुसार आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद कार्यालय भवन में आदिवासियों के अधिकार एवं संरक्षण तथा स्वतंत्रता दिवस विषय पर मासिक विधिक जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री जन्मेजय चौधरी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना आदिवासियों के अधिकार संरक्षण विषय जानकारी उपस्थित पैनलों अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक को दी गई।श्री चौधरी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 10,42,81,0341 आदिवासियों का जनसंख्या बताया गया है जो भारत की कुल आबादी का 8 .6 प्रतिशत है। इसके 220 जनजातीय समूह है ।भारत में जनजातीय समूह में बहुत ही साक्षरता की कमी है ।जिसके कारण इन्हें विधिक जानकारियां प्राप्त नहीं रहने के कारण राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है और अशिक्षा के कारण लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं। परिणाम स्वरूप विघिक जानकारी,मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों से अवगत नहीं हो पाते हैं। इन्हीं सब कारणों से मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से वंचित इन जनजातीय आदिवासी समुदाय को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एक गंभीर पहल किया गया और समय-समय पर उन्हें विधिक सहायता ,मूलभूत बुनियादी सुविधाओं ,जागरूकता अभियान चला कर आदि से प्रेरित करने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स्तर से की जाती है। आजादी के अमृत महोत्सव विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर चलाए गए दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक चलाए गए पैन इंडिया कार्यक्रम अभियान से इन लोगों को अवगत करवाया गया है। और विधिक सहायता प्रदान करने के लिए सार्थक पहल कर इन्हें प्राधिकार से जोड़ा गया ।एक अन्य विषय पर श्री वैभव कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में श्री चौधरी ने उपस्थित सभी पारा विधिक स्वयंसेवक से अनुरोध किया कि दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जो नोटिस न्यायालय से प्राप्त किए हैं उसे जल्द से जल्द सभी पक्षकारों को समझा-बुझाकर राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व ही न्यायालय में लाने का सार्थक पहल करें। ताकि समय से पहले ही प्रि सीटिंग करा कर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन कराने की दिशा में पहल किया जा सके। उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि डॉ राकेश कुमार सिंह विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, एवं श्री अजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद, राष्ट्रीय स्तर पर 2 दिनों के लिए आयोजित हो रहे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में विशेष सम्मेलन में भाग लेने हेतु नई दिल्ली गए हुए हैं जहां प्राधिकार से संबंधित सभी विषय वस्तु पर विस्तार से आज एवं कल 21 जुलाई 2022 को चर्चा की जाएगी।
updated by gaurav gupta