जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संघटन आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जहानाबाद एस एस कॉलेज इकाई के द्वारा एस एस कॉलेज के प्रांगण में “मे आई हेल्प यु काउंटर “लगाया गया ।
ज्ञात हो कि स्नातक सत्र 2022 -25 का नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ।
और छात्रों को नामांकन लेने में किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए छात्र नेता शुभम गुप्ता के नेतृत्व में हेल्प डेस्क लगाया गया
वही मौजूद नगर मंत्री गोपाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कॉलेज कैंपस में कई ऐसे विद्यार्थी आते हैं जिन्हें महाविद्यालय के कुछ डिपार्टमेंट की जानकारी न होती है नतीजा उन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन्ही सब बात को ध्यान में रखते हुए अ भा वि प के कार्यकर्ता के द्वारा यह हेल्प डेस्क लगाया गया है
वही इस हेल्प डेस्क के माध्यम से विद्यार्थियों को नामांकन हेतु फार्म भरने के लिए सभी तरह के उकपरन की भी व्यवस्था की गई है।
वही इस मौके पर एस एफ़ एस शुभांकर शर्मा ने बताया की दिन पर दिन छात्रों का भीड़ तेजी से बढ़ रही है और इस हेल्प डेस्क लगने से छात्रों को अब नामांकन लेने मे किसी भी तरह की परेशानी नही हो रही।
वही आज पांचवा दिन लगातार सत्येन्द्र नारायण सिन्हा कॉलेज जहानाबाद में एस एफ़ एस के द्वारा लगाया जा रहा मे आई हेल्प यु डेस्क जिसका नेतृत्व जिला एस एफ़ एस प्रमुख सुरजीत सिंह कर रहें हैं उन्होंने बताया दिन प्रतिदिन ऐडमिशन लेने के लिए छात्रों की संख्या मे बढ़ोतरी होती हुई देखी जा रही है हेल्प डेस्क लग जाने से छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है हम सभी कार्यकर्ता कॉलेज आने वाले सभी साथियों के हित में कार्य करेगें हम सभी की सहायता हेतु दृढ़ संकल्पित हैं।
छात्र नेता प्रिंस कुमार ने बताया कि छात्रों की ज्यादा से ज्यादा हेल्प किया जा रहा है जिस से की छात्रों में खुशी का माहौल देखा गया।
छात्र नेता ऋषि कुमार ने बताया की जहानाबाद के हर कॉलेज मे मे आई हेल्प यू का काउंटर होना चाहिए जिस से की छात्रों को किसी भी तरह का परेशानी का सामना नही करना पड़े।
वही इस हेल्प डेस्क के द्वारा छात्रों की मदद हेतु अमन शर्मा सनी कुमार , रौशन शर्मा ,प्रिंस कुमार ,विक्की कुमार,सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।
updated by gaurav gupta