मझिआँव – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंद्री के द्वारा ऋण धारकों को सहूलियत देते हुए ऋण मुक्ति अभियान के तहत ऋण वसूली को लेकर आगामी 25 सितंबर 2018 को बैंक परिसर में शिविर लगाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार पंकज ने दी है। उन्होंने बताया कि शिविर में गैर निष्पादक खाता अर्थात एनपीए जो हो गया है। वैसे ऋण धारकों के लिए महा ऋण माफी योजना को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा की डिफाल्टर ऋण धारक कृषि ऋण, हाउसिंग लोन, ट्रैक्टर लोन एवं छोटे-छोटे रोजगार हेतु व्यवसायियों के लिए लिए गए लोन समेत कई तरह का बैंकिंग लोन के ऋण वसूली को लेकर यह शिविर का आयोजन किया गया है । कहा की एकमुश्त समझौता योजना के तहत ब्याज दर में भारी छूट दी गई है तथा सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण वसूली के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा अगर समय सीमा के अंदर समझौता ऋण धारक अपना खाता बंद नहीं कराते हैं तो वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए बैंकिंग नियमावली का पालन करते हुए डिफाल्टर ऋण धारको के खिलाफ आगामी 1 अक्टूबर 2018 से धारा 13 ऑब्लिक 2, एवं 13 ऑब्लिक 4 के तहत कुर्की जब्ती, संपत्ति नीलाम, की प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु वारंट निर्गत के लिए न्यायालय को अनुरोध पत्र सुपुर्द किया जाएगा। मौके पर सहायक प्रबंधक हेमचंद्र मींज, फील्ड ऑफिसर प्रदीपजय भय, रामप्रसाद राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।संवाददाता – अनुप कुमार सिंह, updated by gaurav gupta