नई दिल्ली: भले ही फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर देखने के बाद आपको लग रहा हो कि ये फिल्म हल्की-फुल्की हंसाने वाली फिल्म लग रही हो और इसकी काल्पनिक दुनिया अजीबो-गरीब ढंग से रची गई हो मगर इसकी भूमिका के लिए कैटरीना कैफ ने कड़ी मेहनत की है. अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘जग्गा जासूस’ एक एडवेंचर ड्रामा है और कटरीना कैफ इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. ऐसे में अपनी किरदार को ठीक से समझने और इसपर पकड़ बनाने के लिए कैटरीना कैफ ने 100 घंटे से भी ज्यादा न्यूज वीडियो देखें हैं. दरअसल कैटरीना पत्रकार के हाव भाव और उनके अंदाज को देख कर अपनी भूमिका को अच्छे से निभाना चाहती थीं. कैटरीना ने इस किरदार के लिए कुछ ऐसे पत्रकारों से भी मुलाकात की जिन्हें वो जानती हैं या जिसने उनकी दोस्ती है और इस रोल के लिए कुछ टिप्स लिए.
सूत्रों के मुताबिक कैटरीना कैफ ने यूट्यूब पर लाइव रिपोर्टिंग, लाइव डिबेट, न्यूज रीडिंग के साथ-साथ पत्रकारों के अंदाज को को देखा. साथ ही कैटरीना ने यह भी सीखने की कोशिश की कि पत्रकार किस तरह स्टोरी ढूंढते हैं और उस खबर तक पहुंचते हैं. कैटरीना ने अपनी इस रिसर्च के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कलाकार होने पर ये अच्छा लगता है कि हम अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करते हैं. हर किरदार की अपनी जरूरत होती है और अपने ग्राफ होते हैं जिसके लिए तैयारी की जरूरत होती है. ये अनुभव अच्छा होता है, मज़ा आता है.’