बनमनखी- राजेश इण्डेन सर्विस बनमनखी के द्वारा 80 मिहिलाओ को मुफ्त में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्सन वितरण किया गया ।
इसमें सभी महिलाओं को गैस भड़ा सिलेंडर, चूल्हा, पाईप, रेगुलेटर, इंसोरेन्स पेपर ,सेफ्टी बुक वितरण किया गया एवं सभी महिलाओं को गैस उपयोग करने के लिए बताया गया ,गैस से होने बाली दुर्घनाएं से कैसे बचा जा सकता है। राजेश इण्डेन सर्विस के प्रबन्धक सुजीत कुमार ने सभी ग्रहक को गैस सिलेंडर भरवाने समय वजन एवं लीक की जांच कर ही गैस की डिलिवरी ले।
इस अवसर पर बनमनखी नगरपंचायत के अध्यक्ष विजय साह, बार्ड पार्षद अजय सिंह, रामदेव साहनी, शिव शंकर मंडल ,गैस ऑफिस से भवेश आनंद ,नितेश निराला ,नरेश चौधरी,लड्डू ठाकुर ,स्यामलाल ,मनोज कुमार ,टिंकू,दीपक अन्य उपस्थित रहे।ःःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...