दिल्ली : दिल्ली ख्याला के इलाके में अंधा पार्क मे हेड कांस्टेबल दीपक कुमार शाम को डुयटी दे रहे थे। तभी साढे छह बजे के करीब ए-ब्लॉक की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार लड़को ने जैसे ही पुलिस को देखा, तो वह अपनी बाइक को मोड़कर वापिस ले जाने लगे, शक होने पर दीपक कुमार ने दोनों को रूकने के लिए आवाज़ लगाई और जैसे ही सुनील कुमार बैरिक पर खड़े थे। हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने हाथ देकर रोकना चाहा, तो दोनों युवकों ने मोटरसाइकिल की स्पीड तेज रफ्तार में भागने लगे तभी हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी बाइक से दोनों युवकों का काफी दूर तक पीछा करते हुए दोनों को धर दबोचा और ख्याला थाने में लेकर आए। सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने डीएल-13 SR 4334 सजुकी जिक्सर, जिसमें मोटरसाइकिल जिसका मेन लॉक टूटा हुआ था। जांच करने के दौरान पता चला इस चोरी की मोटरसाइकिल की एफआईआर तिलक नगर में दर्ज है। दोनों लुटेरो गुरमीत जसविंदर उर्फ राजा, उम्र सताईस साल, पिता का नाम अमरजीत सिंह विष्णु गार्डन तिलक नगर दूसरे युवक का नाम विशाल उम्र सताईस साल पिता का नाम प्रमोद विष्णु गार्डन तिलक नगर का रहने वाला है। इन दोनों ने कल एक साथ ही चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल जिनको गवर्नमेंट स्कूल गेट नंबर 1,ख्याला की दीवार के साथ खड़ी की हुई थी। इन बाइक को कम दाम में जल्दी से बेचने की फिराक में थे, पुलिस की तुरंत कार्यवाही से ये चोर पकडे गए !
पुलिस के अनूसार इनमें से एक की तिलकनगर में चोरी की एफआईआर दर्ज है, दूसरे की भी तिलकनगर में एफआईआर दर्ज है तीसरी बाइक मंगोलपुरी में चोरी की एफआईआर दर्ज है दोनों अपराधी शातिर चोर हैं जिनमें से विशाल पर बारह केस पहले से ही दर्ज है। जिसमें दर्ज काफी धाराओ के साथ 379 भी शामिल है, दूसरा अपराधी गुरमीत उर्फ राजा पर बीस से ज्यादा केस दर्ज हैं और ज्यादातर सारे केस थाना तिलक नगर में दर्ज हैं। दोनों ने पुलिस को बताया वह नशा करते है। ड्रग्स लेने के कारण पैसों की पूर्ति हेतु वह इस तरह कि आए दिन चोरियां करते रहते हैं। थाना तिलक नगर और मंगोलपुरी पुलिस को चोरी की है मोटरसाइकिल जब्त करवा दी गई है। हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को थाने के आला अधिकारियों द्वारा उनकी बहादुरी के लिए प्रोत्साहित किया गया है। दिल्ली पुलिस में ऐसे जांबाज सिपाहियों की कोई कमी नहीं है ये तो पूरी तरह साबित हो गई है । बस जरूरत है तो उनकी जाँबाजी, हौसले को प्रोत्साहित करने की। थाना ख्याली पुलिस ने जीजीएस अस्पताल में दोनों शातिर आरोपियों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। दीपक कुशवाहा की रिपोर्ट