शिवपुरी (मप्र) ।बांके बिहारी का फूल डोल महोत्सव मगरौनी व नरवर में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।
शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मगरौनी जिसे मिनी वृन्दावन भी कहा जाता है इस एतिहासिक नगरी मगरौनी व नरवर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले ग्वालियर चंम्बल संभाग के प्रसिद्ध फूल डोल महोत्सव का आयोजन कस्बे में आयोजित होता है।



उक्त मौके पर मगरौनी कस्बे में धार्मिक माहौल व उत्साह बना हुआ है।
घर घर में फूलडोल महोत्सव की तैयारियां जोरों से होती है। मगरौनी कस्बे में स्थित मिनी वृन्दावन की कुंजगलियो से होकर विभिन्न तेरह(13)मंदिरों में श्री राधा कृष्ण एवं बाँके बिहारी का विमान चल समारोह भजन कीर्तन एवं बैण्ड प्रतियोगिताओ के साथ धूमधाम के साथ निकाला जाता है। उक्त झांकी कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर समारोह के रूप में जलबिहार हेतु दो बार नहर पर पहुंचता है जहां पर महा आरती के बाद रात्रि विश्राम कर प्रधान मोहल्ला निजामपुर से होकर फूलडोल का विसर्जन प्रसादी वितरण के साथ सभी विमान अपने अपने मंदिरो की ओर प्रस्थान करेंगे।
उक्त मौके पर मगरौनी कस्बे में दूर दूर से लगभग 60-65 हजार से अधिक लोग समारोह में भाग लेने पहुंचे। पुलिस प्रशासन द्वारा नरवर व मगरौनी कस्बे में उक्त फूलडोल महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यहां पर आगरा, ग्वालियर, जबलपुर, बरेली, व लखनऊ, कानपुर से भी एक से एक कलाकार एवं भक्तगण आए हुए थे। लगभग 125 बर्ष पूर्व से यह कार्यक्रम चलता आ रहा है। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए नवल किशोर मोदी की रिपोर्ट।

loading...