जहानाबाद(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – : जिले के एसएन सिन्हा कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के अधिसूचना ज्ञापाक 21/ DSW/ 2022 दिनांक 14/07/2022 के तहत सत्र 2022- 25 के कला/ विज्ञान/ वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रथम खंड में ऑफलाइन नामांकन लिए जाने हेतु महाविद्यालय के सभी सदस्य के साथ प्रभारी प्राचार्य के साथ आम बैठक हुई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि निर्धारित प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थी इच्छित प्रतिष्ठा के विषय दिनांक 20/07/2 2 से नामांकन ले सकते हैं।
इस संदर्भ में विस्तृत दिशा- निर्देश कॉलेज के नोटिस बोर्ड अथवा वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं।
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कॉलेज के कुलनुशासक उपकुलनुशासक, वितेक्षक सहित सभी विभाग के शिक्षक, लेखा शाखा, प्रशासनिक शाखा, के सभी कर्मचारी सहीत कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित हुए।
महाविद्यालय द्वारा निर्गत दिशा- निर्देश के आलोक में नामांकन प्रक्रिया को सुचारु रुप से चलाएं जाने के लिए सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश भी प्रभारी प्राचार्य में दिया।
updated by gaurav gupta