जहानाबाद(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है! इसी कड़ी मेँ सोमवार को टीम ने मीटर बाइपास कर एवं बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट देने के बाबजूद भी चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ द्वारा गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए बीस लोगो को रंगे हाथो पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के कोहरा शेखपुरा होरिलगंज सत्संग नगर मौर्य नगर आदि जगहों पर मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए 20 लोगो को पकड़ा गया। पकडे गए लोगो मेँ विनय कुमार पर 31644 मो मुर्शिद पर 21735 अबधेश कुमार पर 15882 रंजीत कुमार पर 13143 तयाब हुसैन पर 57506 जनार्दन प्रसाद पर 45067 मो शौकत पर 21735 हीरा कुमार पर 12192 अंजू देवी पर 23051 प्रमिला देवी पर 12363 बृजनन्दन सिंह पर 33743 सुरेश यादव पर 134963 गुलशन खातून पर 69231मुस्तफ़ा अंसारी पर 66860 नूरा खातून पर 90635 हसन अंसारी पर 58198 शशि कुमार पपर 22921सुनील प्रसाद पर 15361कौशल कुमार पता 20213 एवं कौशलेन्द्र कुमार पर 92257 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता प्रदीप कुमार साह आशीष कुमार नवीन कुमार अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

updated by gaurav gupta 

loading...