पूर्व में भी मानव बल के साथ गाली-गलोच कर थाने में ही एएसआई द्वारा मारपीट किया गया था।
पत्रकारों ने की वरियपुलिस पदाधिकारी से की है जांच कर कार्रवाई की मांग.
सोनवर्षा/सहरसा – बसनही थाना में कार्यरत एएसआई द्वारा रिपोटर के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया था।जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा आवेदन के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व ही बसनही थाने में की थी।दिए आवेदन के बावजूद कोई कार्रवाई नही होने पर पीड़ित ने जिले के एसपी,डीआईजी समेत डीएसपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।बताते चले कि एक निजी वेब पोर्टल व पब्लिक न्यूज एप के रिपोर्टर के साथ बीते दिनों वाहन जांच के दौरान मारपीट व गाली-गलौच किये जाने के बाद पीड़ित द्वारा एएसआई के विरुद्ध बसनही थाना में आवेदन दिया गया।लेकिन आवेदन देने के करीब एक हप्ताह बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही कि गई।जिसके बाद सोमवार को जिले के पुलिस अधीक्षक समेत डीआईजी को दिए आवेदन में बसनही थानाक्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी गजेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 21अप्रैल की शाम मोकामा नहर के समीप बसनही पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।उसी क्रम में पीड़ित रिपोर्टर अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी निजी कार्य से घर जा रहे थे।बसनही पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने का इशारा किया गया।रिपोटर द्वारा गाड़ी रोकते ही बसनही थाना में कार्यरत एएसआई बैजनाथ कुशवाहा द्वारा गली-गलौच करते हुए मोटरसाईकिल से उतरने को कहा गया।पीड़ित द्वारा गाली-गलौच का विरोध करने पर पुलिस पदाधिकारी ने हाथ मे रखे पाइप वाले डंडे से मारना शुरू कर दिया।जबकि पीड़ित द्वारा कहा गया कि आप गालीगलौच नही करे विधिवत जांच करिये और अगर कुछ गलत है तो कार्रवाई करिये।पीड़ित द्वारा रिपोटर का परिचय देने का बावजूद बसनही पुलिस ने एक नही सुनी और तो और शराब बेचने का भी पीड़ित रिपोटर पर आरोप लगाते हुए धमकाने का प्रयाश किया जाने लगा।पीड़ित के शरीर पड़ जख्म के निशान अब भी मौजूद हैं बताते चले कि बीते 27मार्च को भी विद्दुत विभाग के मानव बल पद पर मोरा पीएसएस अंतर्गत कार्यरत रामजतन कुमार विंदटोली गांव निवासी के साथ भी एएसआई कुशवाहा द्वारा बेवजह थाने में बेहरमहमी से मारपीट व गाली-गलौच कर मोबाइल जब्त करते हुए नेक बेंड हेड फोन छतिग्रस्त कर दिया गया था।जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित मानव बल ने सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी को किया था।हालांकि इस तरह से बसनही पुलिस का आम लोगों के साथ अभद्रता से व्यवहार करना अनुचित है।सोनवर्षाराज प्रखण्ड मुख्यालय के सभी दैनिक अख़बार के पत्रकारो ने घटना की निंदा करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी से उक्त पुलिस कर्मी के उपड कार्रवाई की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनुभवी आंखें
updated by gaurav gupta