अमेरिका : हमलावरों के इरादे अब दिन प्रतिदिन इतने मज़बूत होते जा रहे है की अब हमलावर धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे है | ऐसा ही एक मामला अमेरिका के टेक्‍सास राज्‍य का है जहाँ एक बंदूकधारी ने गिरजाघर में फायरिंग कर कम से कम 27 लोगों की जान ले ली और हमले में 20 अन्‍य के घायल गए है| बताया जा रहा है की इस हमले में हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है | यह हमला सान एंटोनियो से 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित सदरलैंड स्प्रिंग्‍स के फर्स्‍ट बाप्टिस्‍ट चर्च में हुआ। जानकारी के अनुसार हमलावर उस वक़्त चर्च में घुसा जब वहाँ सुबह की प्रार्थना चल रही थी जिसमें करीब 50 लोग शामिल थे। हमलावर ने गोलियां बरसानीं शुरू कर दीं। इसके अलावा जानकारी मिली है की पेंटागन ने हमलावर की पहचान डेविड केली के तौर पर की है जो पहले वायु सेना में काम कर चुका है।इसके साथ ही
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस हमले को ‘बुराई का कृत्‍य’ बताया है । इसके साथ उन्होंने बताया की एफबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही घटनास्‍थल के आसपास हेलिकॉप्‍टर्स और इमरजेंसी कर्मचारी लगाए गए हैं। अनुभवी ऑंखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

loading...