बनमनखी(पूर्णियां) – वैशाख शुक्ल पक्ष के तृतीया अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय के श्री राधा कृष्ण मंदिर में मनाया गया इस अवसर पर सेवा निर्मित उच्च विद्यालय के शिक्षक विद्यानंद मिश्र के द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित की गई,दीप प्रज्वलित करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी,विद्यानंद मिश्र जी,दुष्यंत झा,ममता सर्राफ रंजीत गुप्ता,मिट्ठू पांडे जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि दुष्ट व अत्याचारी राजाओं का संघार करने के लिए ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पांचवी संतान के रुप में भगवान परशुराम का अवतार हुआ था,जो विधर्मियों राजा से धरती को 21 बार मुक्त कर सनातन धर्म की रक्षा की। श्री रंजीत गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म की एकता और अखंडता के लिए श्री राधा कृष्ण मंदिर में परशुराम जयंती मनाई गई ा इस अवसर पर ममता सर्राफ जी के द्वारा परशुराम चालीसा का पाठ किया गया। दुष्यंत कुमार झा जी एवं अशोक जी के द्वारा विस्तार पूर्वक भगवान परशुराम के बारे में बताया गया एवं कहा कि भगवान परशुराम को अमरता का वरदान प्राप्त है जिनका त्रेता युग में जन्म हुआ एवं कलयुग में भी इनका अस्तित्व माना जाता है. मिट्ठू पांडे एवं अमरनाथ जी के द्वारा परशुराम सेवा संघ बनाकर सेवा करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव,श्री रंजीत गुप्ता,अशोक पोद्दार,दुष्यंत झा,विद्यानंद मिश्र सोनू झा राधेश्याम तिवारी सुजीत तिवारी श्रीकांत तिवारी सहित परशुराम सेना के सदस्य उपस्थित हुए। updated by gaurav gupta 

loading...