पूर्णियां से अशोक कुमार की रिपोर्ट : 

पूणियां– सरसी थाना पुलिस द्वारा सड़क पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार अपराधी को घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है । सरसी थाना प्रभारी ने प्रेस को बताया कि सोमवार रात्रि करीब 8:30 बजे कचहरी बलवा स्टेट हाईवे 77 में कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष सरसी पुलिस आरक्षी निरीक्षक एम. ए. हैदरी के नेतृत्व में प. अ. नि. रंजीत कुमार, स.अ.नि. सुनील कुमार सिंह, सिपाही संजय कुमार, सिपाही चंदन कुमार राम आदि के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान करने ही वाले थे कि वादी समर्थ कुमार पिता- देवनंद झा साकिन- भवानीपुर, थाना- रगड़ा, जिला- भागलपुर अपने अन्य साथियों के साथ सरसी थाना पहुंचे । उन्होंने बताया कि रात्रि करीब 8:30 बजे कचहरी बलवा स्टेट हाईवे 77 में कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हमारी चार चक्का वाहन को ओवरटेक कर घेर लिया । हम लोगों से चार अपराधी मारपीट करने लगा और सभी लोगों के पॉकेट की तलाशी लेने लगा । पॉकेट से नगद राशि नहीं मिलने पर मेरा मोबाइल छीन कर जबरन ₹42000 राहुल कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर लिया गया । चारों अपराधियों द्वारा मोबाइल मुझे वापस करते हुए मेरे चार चक्का वाहन पर लाठियां बरसाते हुए मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ कर भाग गया । सरसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि वादी से प्राप्त सूचना के अनुसार सशस्त्र बल के साथ चिन्हित स्थान के लिए प्रस्थान किया गया । जैसे ही पुलिस टीम ग्राम बोहरा से आगे बढ़ा तो एक मारुति एस्टीम कार रजिस्ट्रेशन नंबर- एच आर 01X 3942 आते दिखाई दिया ।

पुलिस बल के द्वारा गाड़ी का पीछा करने पर सभी अपराधी पुलिस को देखकर गाड़ी साइड में खड़ी कर इधर-उधर भागने लगे । तत्काल उपस्थित पुलिस बल के द्वारा रपेट कर अपराधी को पकड़ा गया । तलाशी के दौरान चारों अपराधियों से उक्त सामान की बरामदगी की गई ।

चार गिरफ्तार अपराधियों में चंदन कुमार ठाकुर एवम मनीष कुमार ठाकुर पिता- नागेश्वर ठाकुर साकिन- चेथरियापीर, थाना- भवानीपुर, जिला पूर्णिया ।

राजेश कुमार मेहता पिता ब्रह्मदेव मेहता साकिन- बेलदारा, थाना- रानीगंज, जिला- अररिया। धीरज कुमार पिता- सुभाष दास साकिन- बड़ी पैगाम, थाना- पसराहा, जिला- खगरिया उक्त घटना में शामिल । अपराधियों के पास से एक मारुति स्टीम कार एचआर 01X 3942, एक 22 इंच लंबा चाकू, लोहे का नुकीला रड, बांस का 4 पीस फटा, ₹16000 नगद व 5 मोबाइल भी बरामद किया गया है ।

updated by gaurav gupta 

loading...