दतिया/भांडेर – अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ओबीसी एससी एसटी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भांडेर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन को देते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबीसी अनूप श्रीवास ने कहा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता तहसील भांडेर जिला दतिया क्षेत्र के निवासी आपसे निम्नांकित निम्नलिखित मांग करते हैं। यही कि अब तक की केंद्र व राज्य मैं जो भी सरकारें रही हैं उन्होंने ओबीसी के हितों अधिकारों को अनदेखा करते हुए 74 वर्षों की आजादी में आज तक जाति गत जनगणना नहीं कराई जिसके कारण आंकड़े ना होने के कारण न्यायालयों द्वारा पूरे देश में ओबीसी के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है ।अभी वर्तमान में मध्य प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जातिगत आंकड़े सरकारों द्वारा प्रस्तुत न करने पर ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर दिया । इसलिए हम केंद्र और राज्य सरकारों से मांग करते हैं की ओबीसी की जातिगत जनगणना कराई जाए।सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी के आरक्षण को रद्द करने के आदेश को अध्यादेश के माध्यम से शून्य कर ओबीसी के आरक्षण के साथ ही मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव कराए जाएं। इस दौरान ग्याप्रसाद पाल, महेश मांझी ,राजेश दांगी,विनोद पाल ,राहुल पटेल ,रविन्द्रगुर्जर प्रदीप पटेल,सियारामदोहरे, मदन राजपूत,नरेंद्र राय, रमाकांत पटेल प्रद्युम्न पटेल, गुलाब यादव ,कृष्णकांत झा विनोद पटेल (सर) हरिशंकर झा रवि पटेल नरेंद्र रंजीत जाट,राजेंद कुशवाहा, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, विनोद कुशवाहा, गुलाब सविता, राकेश पांचाल ,अनिल प्रजापति ,महेश भास्कर बकीलखान ,अफसर मसूरी आदि उपस्थित रहे। updated by gaurav gupta 

loading...