जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को निदेश दिया कि पर्यवेक्षण गृह में रह रहे 18 वर्ष से उपर वाले तथा 16 वर्ष में जघन्य अपराध में संलिप्त विधि विवादित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें प्लेस ऑफ सेफ्टी, औरंगाबाद में स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। साथ हीं पर्यवेक्षण गृह में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया। खान-पान पर भी विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया। साथ हीं सुरक्षा कर्मियों/ पुलिस कर्मियों को सावधानी और सतर्कता के साथ पर्यवेक्षण गृह में कार्य करने का निदेश दिया गया। साथ ही पर्यवेक्षण गृह में रह रहे विधि विवादित बच्चों को भी शांति पूर्वक रहने और अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाने का अपील किया गया।

updated by gaurav gupta 

loading...