अनुभवी आंखे न्यूज डेस्क
१७ दिसम्बर २०२१ दिन शुक्रवार को सुपौल जिला के सुपौल नगर पालिका के वार्ड नं ११ निवासी श्री त्रिलोक प्रसाद साह की पुत्री अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी की हत्या को आत्महत्या का रंग देकर बिहार सरकार द्वारा केश को रफा-दफा करने के विरोध में वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला,।
वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता , सहरसा जिला अध्यक्ष मोहन साह, सुपौल जिला अध्यक्ष रवि कुमार उर्फ पप्पू साह, सहरसा जिला महासचिव शशि भूषण गांधी, महेश देव, अधिवक्ता रामजी साह, कैलाश प्रसाद साह,उदय शंकर साह, मुकेश गुप्ता, संतोष पोद्दार, अनिल कामत, अरविंद कुमार साह आदि नेतागण उपस्थित थे । लक्ष्मी कुमारी के माता-पिता बेटी के साथ हुआ हुई अन्याय को रो रो कर सारा हाल सुनाया । डा० आजाद तथा रवि रंजन गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी की हत्या दरभंगा विश्वविद्यालय के पुलिस निवास में कर दिया गया है, उसकी सी० बी० आई० से जांच कर अविलंब घटना का पर्दाफाश किया जाय तथा दोषी को सज़ा दिया जाय