कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को लामारी कला पंचायत- मुखिया गीता देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष -दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष -निर्मला देवी तथा प्रधानाध्यापक- रविंद्र कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से सत्र 2017- 18 में पढ़ने वाले कक्षा- प्रथम के अनुसुचित जाति तथा पिछडी जाति के बच्चों के बीच कुल अडतालीस हजार पांच सौ रूपये छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया!

मौके पर उपस्थित पंचायत की मुखिया- ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि से कॉपी, कलम व पेंसिल खरीदना है ,ताकि बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई ना हो!

सरकार द्वारा अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त में ड्रेस, भोजन व पढ़ाई की सामग्री के लिए राशि दी जाती है!

आप सभी इसका सदुपयोग करें!

वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक- रविंद्र कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को बारह बच्चों के बीच छह हजार रुपए वितरण किए गए! बाकी राशि जैसे-जैसे बच्चे विद्यालय आते जाएंगे उन्हें दी जाएगी !

मौके पर- विद्यालय के शिक्षक- लक्ष्मी राम,बैजनाथ सिंह,रामनाथ पांडेय,ललित कुमार सिंह,रामाश्रय साह,बीरेन्द्र कुमार पासवान,प्रवीण सिंह,बिन्दु कुमारी,अनुप कुमार सिंह,दिपक पांडेय,नितीश कुमार सिन्हा,रौशन कुमार सिंह व संतोष कुमार ठाकुर उपस्थित थे! Updated by gaurav gupta

loading...