भरगामा पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब माफिया,48 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

अंकित सिंह की रिपोर्ट

अररिया बिहार

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड पर है। इसी क्रम में अररिया जिले के भरगामा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने नेतृत्व में एसआई रविदत्त शर्मा और स अ नि कुलदीप कुमार के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में एक गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार अपने सदल बल के साथ रानीगंज के ओर से आ रही एक पिकअप बैन जदिया की ओर जा रही थी। पिकअप को सुकेला मोड़ के समीप रोका गया। रोकने के बाद उनकी तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में अनोखे तरीके से गाड़ी में एक गोडाउन बना हुआ था। जिस पर 48 कार्टून विदेशी शराब लदा हुआ था। मौके पर पिकअप को जब्त किया गया। औसतन 416 लीटर 250ML का बोतल के साथ में दो आदमी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आदमी में जोकीहाट के मोहम्मद सैफूल गाड़ी चालक है और उसके साथ सहचालक अब्दुल रेजा को गिरफ्तार किया गया है। सरकार और प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बावजूद भी शराब तस्करों पर रोक नहीं लग रही है। जिस प्रकार शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं ठीक उसी प्रकार पुलिस भी अपने मुखबिर की संख्या बढ़ा रही है। और किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। निरंतर थानाध्यक्ष उमेश कुमार एस आई रवि दत्त शर्मा एवं स अ नि कुलदीप कुमार मौके पर मुस्तैद दिख रहे हैं। बता दें कि शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्‍होंने अधिकारियों को पटना के ज्ञान भवन में शपथ दिलाई थी। इससे पहले बैठक कर उन्‍होंने शराबबंदी को सख्‍ती से लागू करने का आदेश दिया था। उसके बाद उत्‍पाद विभाग समेत बिहार की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। तब से लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई शराब माफिया इस दौरान पकड़े गए हैं। शराब भी जब्‍त की गई, शराब पीने वाले जेल भेजे गए। लेकिन मोहम्मद सैफूल व अब्दुल रेजा की गिरफ्तारी भरगामा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

loading...