बनमनखी(पूर्णियां) – विहिप बजरंगदल एवं श्री हनुमान मंदिर विहिप गढ समिति की बैठक संपन्न रविवार को विहिप गढ़ परिसर बनमनखी के श्री हनुमान मंदिर में एक बैठक हुई. बैठक विहिप बजरंगदल सह श्री हनुमान मंदिर विहिप गढ समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने किया। सर्व प्रथम तीन बार ॐ एवं विजय माहामंत्र के उच्चारण के साथ बैठक की शुरुआत किया गया । बैठक में विगत 13 एवं 14 अप्रैल को हुई सत्संग की विषय पर समीक्षा हुई इसमे जो भी सहयोग राशि जमा हुआ एवं खर्च हुआ उसका हिसाब सभी के सामने रखा गया। बचा हुआ शेष राशि का प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड मंत्री के द्वारा गढ़ परिसर के हनुमान मंदिर में जो सीढ़ी का कार्य किया गया और एक चबूतरे का निर्माण करवाया गया उसकी समीक्षा की गई। आय व्यय के खर्च को सार्वजनिक किया गया । कोराना में किये गये सेवा कार्य का भी समीक्षा किया गया। कोविड वैक्सीन के जागरूकता पर व्यापक प्रचार प्रसार की जायेगी। उसके उपरांत हरेक वर्ष के भांति इस वर्ष भी आम के भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में विहिप के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण मौजूद थे। श्री हनुमान मंदिर गढ समिति के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी , मंत्री सुधीर यादव ,सह मंत्री नवीन कुमार एवं सेवा प्रमुख राम कुमार यादव के द्वारा एक संयुक्त रूप कहा गया कि 2021 तक के विहिप परिसर के आम के फल का डाक पूर्ण हो चूका है। नये सिरे से जुलाई माह में आम के फल बंदोबस्ती की जायेगी। जिसकी घोषणा श्री हनुमान मंदिर विहिप गढ़ समिति के द्वारा कर दिया जायेगा । इस अवसर पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी , मंत्री सुधीर यादव , सह मंत्री नवीन कुमार ,सेवा प्रमुख राम कुमार , प्रखंड उपाध्यक्ष श्री कांत तिवारी, अशोक पोद्दार , देवो मंडल , विष्णुदेव राम , अधिवक्ता कृष्णा कुमारी, अर्जुन यादव, सहित बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta