पूर्णिया – वार्ड सचिव संघ के जिला कमिटी का गठन के लिए बैठक की अध्यक्षता बनमनखी प्रखंड का अध्यक्ष राज कुमार हेंब्रम की अध्यक्षता में की गई । जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पूर्णिया जिला का वार्ड क्रिया न्वयन एवं समिति संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार हेंब्रम को चुना गया जिला सचिव संदीप कुमार एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है जिला अध्यक्ष राजकुमार हेंब्रम द्वारा बड़हराकोठी का प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार और डगरूवा का प्रखंड अध्यक्ष मो0 जाहिद आलम को मनोनीत किया गया है। बैठक में सभी उपस्थित सदस्य सचिवों को चुनाव करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी वार्ड सचिव के हित के रक्षा के लिए मजबूती से संघर्ष करने की अपील की साथ ही सभी सचिवों के लिए मानदेय भत्ता का मांग उन सभी सचिवों जिनको पास बुक,चेक बुक एवं रजिस्टर नहीं मिला है उनसे अपने वार्ड सदस्य मुखिया या सक्षम पदाधिकारी से शिकायत कर मांग करने की अपील की गई ।सभी सचिवों को पंचायत सचिव द्वारा धमकाकर के मामले को मामले को लेकर से लेकर सभी सचिव को आंदोलन करने की तैयारी की अपील की गई ।जिला अध्यक्ष श्री हेंब्रम ने सभी सचिवों से बनमनखी प्रखंड में 20 मई को होने वाले धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में भाग लेने के लिए आवाहन किया । साथ ही 2 जून को पटना में प्रदेश स्तरीय होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए विशेष चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संतोष यादव, कैलाश कुमार महालदार, मोहम्मद सैयाद, उदय कुमार, तनवीर उद्दीन, रमेश पंडित, मंटू उराँव, संजीव कुमार यादव, चंदन हेंब्रम, हेमलाल टुड्डू,अनिल कुमार एवं संजीत कुमार आदि सचिव उपस्थित थे। रिपोर्ट – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...