कोरोना के बढ़ते केस को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ विधायक ने किया समीक्षात्मक बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
बनमनखी(पूर्णियां) – सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार एवं स्थानीय विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि की संयुक्त अध्यक्षता में बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर एक समीक्षा बैठक किया गया.बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन,अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल नगर पंचायत के प्रतिनिधि सुनील मिश्रा,बनमनखी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विक्रम झा, जानकीनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रिंस कुमार ने बताया कि अभी लगभग 50000 लोगों का टेस्ट करवाया जा चुका है तथा लगभग 16000 से भी ज्यादा व्यक्ति को जो 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं उसका वैक्सीनेशन करवाया गया है. विधायक श्री ऋषि ने उपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्ट रूप में कहा कि पूरी सक्रियता से जनहित के लिए सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम करें तथा लोगों को कोरोना टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित करें.जिस पर डॉक्टर प्रिंस ने बताया कि बनमनखी अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था है तथा पीड़ितों के लिए बेड की भी समुचित व्यवस्था है.उन्होंने कहा कि जहां जहा के लोग टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव पाए जाते हैं वहां उन्हें सुरक्षा कीट देकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जाता है.अस्पताल में कोविड-19 से संबघित सभी प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध है.अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने नगर पंचायत प्रतिनिधि से कहा कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से करें तथा जिस क्षेत्र में कोरोना पीड़ित हैं उस इलाके का सेनीटाइजर भी करवाते रहें.बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने बताया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के दिशा निर्देश पर बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रत्येक शनिवार व रविवार को बनमनखी,जानकीनगर,चकमका एवं सरसी बाजार को पूर्णतः बंद रहेगा.उन्होंने संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी को शनिवार एवं रविवार को लगने वाले चिन्हित हाट बाजार को पूर्णतः बंद कराने का निर्देश जारी किया. विधायक श्री ऋषि ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि आम जनों को बेवजह परेशानी नहीं हो इसके लिए नियमित प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि आम लोग जागरूक होकर खुदबखुद मास्क लगाए एवं 2 गज की दूरी का पालन करेंगे। रिपोर्ट – सुनील सम्राट /updated by gaurav gupta