बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के ऑफिसियल वेबसाइट पर कोरोना काल में छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए स्नातक प्रथम खंड 2019-22 एवं बैकलाॅग छात्रों 2018-21 का टीआर जारी किया गया है। प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता टीआर जारी करते हुए कहा कि काॅलेज परिसर में टीआर देखने के लिए छात्रों का भीड़ उमड़ रहा था, जो इस कोरोनाकाल में घातक भी साबित हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा को देखते हुए जीएलएम काॅलेज ऑफिसियल साईट पर टीआर जारी कर दिया गया है।
छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि जीएलएम काॅलेज प्रशासन द्वारा कोरोनाकाल को देखते हुए ऑफिसियल साईट पर टीआर जारी करना सराहनीय कदम है, इसके लिए हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। अब घर बैठे छात्र-छात्राएँ जीएलएम काॅलेज ऑफिसियल साईट पर अपना टीआर देख सकते हैं। updated by gaurav gupta

loading...