बनमनखी (पूर्णिया) – श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान की सफलता को लेकर अभियान समिति से जुड़े राम भक्तों के द्वारा पूरे अनुमंडल के प्रत्येक पंचायत ग्राम टोली मोहल्ले वार्डो मे बैठकें आयोजित कर समिति निर्माण एवं जागरूकता का कार्य अपने चरमोत्कर्ष पर है।
जागरूकता अभियान के तहत बनमनखी नगर पंचायत के गायत्री मंदिर राजहाट ,हनुमान मंदिर बस स्टैंड एवं दुर्गा मंदिर रेलवे स्थान में आयोजित बैठकों में भारी संख्या में उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए अभियान समिति के अनुमंडल संयोजक रणजीत गुप्ता ने कहा की हर जाति मत पंथ संप्रदाय क्षेत्र भाषा के लोगों के सहयोग के बल पर ही राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेने वाला है ।असंख्य राम भक्तों के संघर्ष हुआ बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने प्रत्येक राम भक्तों से इस राम काज में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की ।अन्य वक्ताओं में समन्वय एवं विचार परिवार से जुड़े पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामशरण यादव जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष नागेश्वर साह भारत स्वाभिमान अशोक गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर नारायण गुप्ता विहिप के शिव शंकर तिवारी सहसंयोजक संतोष मुखिया आदि वक्ताओं ने एक स्वर से जन-जन के आराध्य देव प्रभु श्री राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की । वार्ड के बैठक में समिति गठन को लेकर सर्वसम्मति से वार्ड 3 के लिए प्रमुख जय प्रकाश चौधरी सह प्रमुख नरेश चौधरी ,वार्ड चार 4 में अशोक गुप्ता प्रदीप साह वार्ड 13 में आशुतोष विश्वकर्मा सौरव सिन्हा वार्ड 14 संतोष चौधरी आभाष चौधरी वार्ड 17 पंकज जयसवाल ब्रह्मदेव शर्मा के नामों की घोषणा की गई । अभियान समिति के अनुमंडल जमा कर्ता के रूप में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रामचंद्र चौधरी अशोक पौदार एवं जानकीनगर के यशो धर्मा के नामों की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में विश्वनाथ शरण यादव नागेश्वर शाह अशोक गुप्ता ब्रह्मदेव शर्मा शैलेश सिंह तार बाबू वार्ड पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह रामचंद्र चौधरी राधेश्याम गुप्ता दिनेश चौधरी सरोज चौधरी पवन रजक विकास केसरी निक्कू कुमार बीरेंद्र सिंह राजेंद्र चौधरी सुधीर यादव नरेश चौधरी रमेश चौधरी सुनील यादव लक्ष्मण सा बद्री प्रसाद सा नवीन कुमार रजक प्रदीप शाह कार्तिक चौधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta