मधेपुरा(संवाददाता मिट्ठु मिश्रा) – सिंहेश्वर मन्दिर से की गई 44दिनों तक चलने वाला मधेपुरा जिला का कार्यक्रम की शुरुआत श्री दीपक यादव, जिला अभियान प्रमुख, श्री आभाष आनन्द झा, श्री संजय पाठक,सिंहेश्वर अभियान प्रमुख, श्री विश्वेन्द्र नारायण ठाकुर एवं श्री मनोज भगत ने श्री श्री 108बाबा सिंहेश्वर नाथ से की गई। संजय पाठक ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर का सपना सैकड़ों वर्ष से हिन्दू समाज सँजोये बैठा था। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद यह सपना साकार हुआ है। इस चिर प्रतिक्षित सपने को कार्यान्वित करने में कोई व्यक्ति का समर्पण छूट न जाये , इसलिए अभियान के सभी कार्यकर्त्ता इस अभियान में जोर-सोर से लगे हुए है।इस अभियान को गति देने के लिए श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति प्रत्येक पंचायत में गठन किया गया है। श्री दीपक कुमार यादव,अभियान के जिला प्रमुख ने बताया कि मन्दिर निर्माण के लिए दस रुपये, सौ रुपये एवं एक हजार रुपए के कूपन छ्पाये गए है। पांच हज़ार से अधिक दान रसीद के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा, पांच हजार से अधिक मन्दिर निर्माण में सहयोग देने वाले को आयकर अधिनियम के धारा 80 जी का लाभ मिलेगा। इस कायक्रम में दीपक यादव जिला अभियान प्रमुख, आभाष आनन्द झा,आलोक जी, मनोज भगत, संजय पाठक सिंहेश्वर अभियान प्रमुख, बिनोद कुमार, हरी ओम, विश्वेन्द्र नारायण ठाकुर, लाल बाबा, संजीव ठाकुर,गणेश ठाकुर, राजा साह,प्रितम जी आदि । updated by gaurav gupta

loading...