गढ़वा/झारखंड : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला में आरकेटीसी कम्पनी द्वारा निर्माण कराई जा रही पुलिया में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। यह आरोप उक्त गांव के ग्रामीणों ने लगाया। उपस्थित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात में पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि पुलिया में बरती गई अनियमितता छिपाई जा सके। गुणवत्ता पूर्ण पुलिया के निर्माण नहीं किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं भाजपा के पंचायत अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिट्टी, बालू व सीमेंट का मिश्रण भी ठीक से नहीं किया जा रहा है। जबकि सीमेंट व बालू का मात्रा भी कम प्रयोग किया गया है। पुलिया में सेटरिंग खोलने के बाद रेत दिख रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि कम्पनी के ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। रविन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि लमारी कला गांव में- उदित चंद्रवंशी के होटल के पास 37/170 व पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य- हीरा प्रसाद साहू के घर से दक्षिण सीएच 37+090 पुलिया में कंक्रीट मिश्रण ठीक तरीके से नहीं होने, घटिया सामग्री का इश्तेमाल करने व सीमेंट बालू के मात्रा का कम प्रयोग करने का आरोप है। इस सम्बंध में रविन्द्र चंद्रवंशी ने साढ़े आठ बजे रात्रि में डीपीएम को फोन किया। डीपीएम द्वारा पुलिया निर्माण स्थल पर सुबह आने की बात कही गयी, किन्तु नहीं आए। मौके पर- उदित चंद्रवंशी, गुदारी पासवान, इंद्रदेव रजवार, रामचन्द्र चंद्रवंशी, रामजी रजवार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। रिपोर्ट – विवेक चौबे /updated by gaurav gupta