जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जानकीनगर विस्तार केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग के सचिव को ज्ञापन मेल किया गया। जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि ज्ञापन में छात्रों के भविष्य को देखते हुए निम्न समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग के सचिव को मेल किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम को गलत तरीके रद्द करने पर पुनर्विचार करते हुए परिणाम को प्रकाशित करने का आदेश दिया जाय। बीएसईबी के तानाशाह बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को अविलंब हटाया जाए। वर्तमान परिस्थिति में आर्थिक तंगी को देखते हुए छात्रों के मकान किराया (रूम रेंट) माफ करने का आदेश दिया जाए। और इस कार्रवाई के उपरांत मकान मालिकों को क्षतिपूर्ति सरकार स्वयं करें। निजी के शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क को माफ करने का आदेश देते हुए शिक्षण संस्थानों क्षतिपूर्ति राशि सरकार स्वयं भुगतान करें एवं कोविड-19 महामारी से उत्पन्न शैक्षणिक शिक्षण शिथिलता व अराजकता को दूर करने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाए। विषय बिंदु दिया गया।

इस मौके पर नगर मंत्री तुलाकान्त मेहता, उपाध्याक्ष असीम मुखर्जी, एसएफएस प्रमुख, कार्यालय मंत्री अंकित कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने मेल किया। updated by gaurav gupta

loading...