मधेपुरा/मुरलीगंज(संवाददाता चंचल कुमार) – :प्रखंड कार्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा एनआरसी और सी ए ए के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया। जिसमें राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी एवं सी ए ए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोहम्मद मुस्तकीम ने किया , मौके पर मौजूद प्रदेश महासचिव राजद बिहार ई प्रभाष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार सरकार प्रदेश अंदर भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई, और अपराध नियंत्रण, करने में पूरी तरह विफल है। कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। सभा में वक्ताओं ने कहा कि एनआरसी और सीएए संविधान विरोधी और काला कानून के समान है अगर सरकार द्वारा इस दमनकारी कानून को जल्द वापस नहीं लिया तो सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नेता एवं कार्यकर्ताओं ने एक मंच से कहा कि केंद्र सरकार की के पास वह सभी चीज मौजूद हैं जिससे यह स्पष्ट है कि सभी भारतीय हैं तो फिर एनआरसी की आवश्यकता क्यों मौके पर प्रदेश महासचिव राजद इंजीनियर प्रभाष कुमार प्रदेश महासचिव युवा राजद मनोज यादव आभास चंद्र ,असीम शशि चंद्र गोल्डु प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद, छात्र नेता राजदीप यादव, रणधीर कुमार यादव नगर अध्यक्ष राजद, बैजनाथ पासवान, उमेश यादव, मो हैदर अली, सुशील यादव, वैभव यादव, बबलू यादव, बृजेश यादव, सरपंच ,सुभाष यादव ,दीपक यादव ,मो अख्तर, सुजीत राम, मुकेश कुमार ,मोहम्मद इस्माइल ,आदि नेता मौजूद थे।

loading...