संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में एक जनता दरबार का आयोजन हुआ।इस आयोजन में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यों हेतु बैठक किया गया।बृद्धापेंशन,विक्लांक,विधवा सहित अन्य पेंशन से संबंधित फॉर्म लिए गए। भास्कर फाउंडेशन के तहत आवास निर्माण कार्य हेतु राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी स्थानों का झंडोत्तोलन कार्यक्रम का समय निर्धारण सर्वसम्मति से किया गया। सुकन्या योजना हेतु आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का भी बैठक किया गया बताते चलें कि प्रखण्ड विकास कार्यालय कांडी का झंडोत्तोलन का समय सर्वप्रथम 8:30 बजे निर्धारित किया गया वहीं अंतिम चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कांडी का समय 10:30 बजे निर्धारित किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य विधवा विकलांग इन वृद्धा पेंशन को लेकर किया गया था प्रखंड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने मौके पर ही स्वीकृति प्रदान किया।गुलाम समदानी ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो जनता बेहिचक मेरे से मिल सकती है।किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है।मौके पर-ब्लॉक मैनेजर- आशिष पांडेय, प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, स्वयंसेवक, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta