नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा को पिछले ही महीने दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी हासिल हुई थी, और उन्होंने बिटिया की तस्वीर के साथ यह ख़बर अपने चाहने वालों से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बांटी थी… अब बुधवार रात को गौतम गंभीर ने ट्विटर पर आकर दूसरी बेटी का नाम सभी चाहने वालों को बताया, जिसे पसंद तो सभी ने किया, लेकिन ज़्यादातर लोग चकरा भी गए, क्योंकि इस नाम का अर्थ किसी को नहीं पता…

गौतम गंभीर ने बुधवार को अपनी बड़ी बेटी आज़ीन की एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें वह अपनी छोटी बहन, यानी गौतम की छोटी बिटिया को गोद में लिए बैठी है… इसके साथ लिखे कैप्शन में गौतम ने लिखा, “दो छोटी-छोटी राजकुमारियां, जो हमारे दिलों पर राज करती हैं, आज़ीन और अनाइज़ा…”

अनाइज़ा निश्चित रूप से कतई अनूठा नाम है, और बहुत-से प्रशंसक इसका अर्थ जानने के इच्छुक हैं… वैसे, इस पोस्ट पर बहुत-से शुभचिंतक भी पहुंचे, जिन्होंने गौतम और उनके परिवार को ढेर सारे प्यार, खुशियां और कामयाबी की दुआएं दीं…

गौतम गंभीर और नताशा की शादी अक्टूबर, 2011 में हुई थी, और आज़ीन का जन्म मई, 2014 में हुआ था… एक वक्त पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के जोड़ीदार के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम इस समय आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान हैं, और उनकी कप्तानी में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की इस फ्रेंचाइज़ी ने दो बार – 2012 व 2014 – टूर्नामेंट भी जीता है… इस साल भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी, और एलिमिनेटर मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीतने के बाद दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियन्स के हाथों उन्हें हार का सामना कर बाहर हो जाना पड़ा… इस साल आईपीएल में खेले 16 मैचों में गौतम गंभीर ने 41.50 की औसत से 498 रन बनाए थे…

 

 

loading...