मधेपुरा – पूजा समिति के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि सुखासन गावँ में काली पूजा लम्बें समय से चली आ रही है ।इस दिन बली प्रदान की परंपरा है । बलि प्रदान के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सांस्क़ृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, यहां भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलती है, मान्यता है जो भक्त आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ।रिपोर्टचंदशेखर झा, updated by gaurav gupta

loading...