बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व
पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं और मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति और परम्परा में पर्व-त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्रतिवर्ष भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्माेत्सव जन्माष्टमी के त्योहार के रूप में बड़े धूमधाम से पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार लोग मनाते हैं और इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के
आदर्शों और उनके कर्मयोग के उपदेश को लोग आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं तथा अपने सुख,समृद्धि एवं सफलता की कामना करते हैं उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पर्व प्रदेश में सामाजिक समरसता, प्रेम और उत्साह के वातावरण को और मजबूत करेगा तथा बिहार सुखी, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनेगा। updated by gaurav gupta

loading...