मऊरानीपुर (झाँसी) इस वर्ष का करवा चौथ का व्रत आज 27 अक्टूबर में है। जिसमें सुहागिन महिलायें अपने पति की लम्बी आयु के लिये इस व्रत को आज करवा चौथ के व्रत के रुप में रखेगी । वही कुंवारी लडकियाँ भी मनवाछिंत वर के लिये या होने वाले पति की
खातिर निर्जला व्रत रखती है। कारण कि मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से अखण्ड सौभाग्य का वरदान मिलता है। करवा चौथ का व्रत सुबह सूर्योदय से पहले ही शुरु हो जायेगा। और रात को चन्द्र दर्शन के बाद ही व्रत को खोला जायेगा। करवा चौथ के व्रत में शिव , पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चन्द्रमा का पूजन करना पडता है। चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्ध्य देकर सुहागिन महिलायें पूजा
करती है। और करवा चौथ के व्रत की कथा सुनती है। करवा चौथ के दिन ये करें श्रृंगारकरवा चौथ के दिन सौभाग्यवती महिलायें अपने पति की लम्बी उम्र के लिये व्रत रखती है। यह त्यौहार पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बहुत धूमधाम तरीके के साथ मनाया जाता है। इस दिन महिलायें सज संवरकर चन्द्रमा की पूजा करती है। करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है। इस वर्ष करवा चौथ 27 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। आज करवा चौथ के दिन महिलायें सोलह श्रृंगार करके पूजा में शामिल होगी । इनमें मेंहदी , चूडियाँ, माँग टीका के अलावा और भी चीजों को सोलह श्रृंगार के रुप शामिल भी किया है। जो सुहागिन महिलायें आज करवा चौथ के दिन पहनेगी। ये है सोलह श्रृंगार में चीजें 1.सिंदूर माथे पर- सिंदूर पति की लम्बी 7
उम्र की निशानी माना जाता है।2. मंगलसूत्र- ये भी सुहागिन होने का सूचक है।3. माँग टीका- माँग टीका वैसे तो आभूषण है लेकिन इसे भी सोलह श्रृंगार में शामिल किया गया है।4. बिंदिया माथे पर लगी- बिदिया भी सुहागिन के सोलह श्रृंगार का स्वरुप है। 5. काजल- काली नजरों से बचाने के लिये लगाया जाता है। 6. नथनी- नाक में पहनी जाने वाली नथनी भी सोलह श्रृंगार में शामिल है।7. मेंहदी- करवा चौथ पर हाथों में जरुर लगानी चाहिये।8. कंगन या चूडी- हाथों में लाल एवं हरी चूडियाँ भी सोलह श्रृंगार में शामिल है।9. कमरबंद या तगडी- ये भी सुहागन के सोलह श्रृंगार में शमिल है।10. बिछिया- दोनों पावों की बीच की तीन उगलियों में बिछिया भी सुहागिन स्त्रियों पहनती है।11. पायल- घर की लक्ष्मी के लिये पायल को बेहद शुभ माना जाता है। 12. बाजूबंद- बाजूबंद वैसे तो आभूषण है लेकिन इसे भी सोलह श्रृंगार में शामिल किया गया है।13. अंगूठी- अंगूठी को भी सुहाग के लिये महत्वपूर्ण माना जाता है।14. गजरा फूलों का महकता- गजरा भी सोलह श्रृंगार में शामिल है।15. कर्ण फूल ईयर रिंग- ये भी सोलह श्रृंगार में गिने जाते है।16. लाल रंग के वस्त्र- लाल रंग के वस्त्र भी 16 वाँ सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार में गिने जाते है।करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलायें न करें गलतियाँआज शनिवार को करवा चौथ के दिन ये न करे गलतियाँ । सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति के लिये जहाँ करवा चौथ रखती है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिये सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना गया है। यह व्रत सुहागिनें अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिये करती है। करवा चौथ का यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन महिलायें पूरे दिन व्रत रखकर रात को चाँद दिखते ही अर्ध्य देकर अपना व्रत खोलती है। लेकिन करवा चौथ के दिन कई महिलायें कुछ ऐसा काम कर देती है। जो काफी अपशगुन माना जाता है। कहा यह भी जाता है। कि ऐसा करने से कुछ न कुछ गलत जरुर हो सकता है। करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिये। कि आज के दिन सिलाई , कटाई , बुनाई के लिये कैंची , सुई , चाकू का इस्तेमाल न करे।करवा चौथ के दिन चाँद की पूजा करना महत्वपूर्ण क्योंहिन्दू धर्म के अनुसार वैसे तो हर जगह के करवा चौथ की पूजन विधि अलग- अलग होती है। इस व्रत को रखने से एक दिन पहले महिलायें हाथों में मेंहदी रचाती है। ज्यादातर महिलायें अपने घर की परम्पराओं और रीति रिवाजों के अनुसार पूजा करती है, और कहानी सुनती है। करवा चौथ के दिन कुछ भी गलत काम नही करना चाहिये। करवा चौथ व्रत की ये है विधि सुहागिनों को आज करवा चौथ के दिन खास तौर से ध्यान रखना चाहियें। कि सुहाग साम्रगी यानि चूडी, बिंदी, सिंदूर को कचरे में बिल्कूल न फेंकें इतना ही नही अगर चूडी पहनते वक्त टूट भी जाये तो उसे सँम्भालकर पूजा स्थान पर रख लें। इस दिन सबसे खास बात ध्यान रखे कि अपने मन में पति के अलावा किसी भी अन्य पुरुष का किसी भी तरह का कोई विचार ना लायें।करवा चौथ का शुभ मुहूर्तइस वर्ष करवा चौथ का मुहूर्त केवल महिलाओं को पूजा करने के लिये 1 घंटा 16 मिनट का ही समय ही मिलेगा। जो शाम 5 बजकर 48 मिनट से शाम 7 बजकर 4 मिनट तक होगा। बाजारों में करवा चौथ की झलकबाजारों में भी महिलाओं की जोरदार झलक देखी गयी। जो करवा चौथ की तैयारियों में अपना करवा चौथ का सामान लेती देखी गयी। बाजारों में दुकानदारों ने भी बढ- चढकर अपने दाम करवा चौथ के सामान के सीधे किये। वही कपडों की दुकानों पर भी जोरदार भीड देखी गयी। पूरे नगर में करवा चौथ की भीड महिलाओं की काफी देखी गयी। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।