शनिवार 27 अक्तूबर को करवाचौथ व्रत है। सुहागिनें आज के दिन निर्जला व्रत रख कर पति के लंबी आयू के लिए पूजा अर्चना करती है। लेकिन ऐसा करने से पहले इन बातों का

ध्यान रखना चाहिए ः-1ःसूरज उगने से पहले नहाधोकर व्रत का संकल्प लें और सास या बडो द्वारा दी गई सरगी खाएं। सरगी मे मेवा मिष्ठान फल आदि पकवान हो सकता है। ः2ंःअब सरगी के पश्चात व्रत आरंभ हो चुका है। गणेश जी एवं शिव पार्वती के पूजन भजन कीर्तन करें। ः3ंःचावल पीस कर दीवार पर लगाएं। ः4ःपूरी पकवान हलूवा आदि बना लें। ः गणेश जी की मां गौरी के साथ प्रतिमा के

समक्ष पूजन करें। हर क्षेत्र में अपने पूर्वजों के अनुसार पूजन विधि विधान विभिन्न हो सकता है। ः5ःश्रंगार से सजी महिलाएं एकत्र होकर करवाचौथ की कहानियों को सुने सुनाएं। और अंत में चंद्र दर्शन चलनी में देख कर पति के चरण स्पर्श कर उनके हाथ से प्रसाद ग्रहण करने के बाद पति पत्नी भोजन करें। कहते हैं कि विधि विधान से पूजा करने से पति की आयू लंबी व सुख शांति प्राप्त होती है।अनुभवीआँखें धर्म विशेष डेस्क

loading...