गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिला में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना  के संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गया मोहम्मद अब्दुल रशीद अंसारी द्वारा बताया गया कि उनके विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में कुल राशि 2,79,11,257 एवं 2,53,99,244 रुपए का कुल ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में कुल 419 आवेदकों का आवेदन अनुशंसा कर विभाग को भेजा गया है जिसका कागजीकरण का कार्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय प्रभारी की अध्यक्षता में दिनांक 15.07.2019, 16.07.2019 एवं 17.07.2019 में समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से 04:00 बजे तक शिविर लगाकर निष्पादित किया जाएगा औ उन्होंने आवेदकों को सूचित किया है कि सभी आवेदक अपने ॠण संबंधित मूल काग़ज़ात के साथ ससमय जिला अल्पसंखयक कल्याण कार्यालय, गया में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। updated by gaurav gupta

loading...