*गरीबो की सेवा करना एक पुनित कार्य –अरुण पाठक*

बबुरी – नेशनल पब्लिक स्कूल बबुरी और मानवाधिकार एसोसिएशन चंदौली के तत्वाधान में बबुरी कस्बा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर 75 गरीबो में कंबल वितरण किया गया ।
इस मौके पर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार पाठक ने वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सब का दायित्व है कि सहयोग प्रदान करके गरीब परिवार के लोगों के जीवन की रक्षा करना चाहिए पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है असहाय और गरीब तबके के लोग इस पर कड़ाके की ठंड में काफी परेशान हैं। गरीबो की सेवा करना रक बहुत बड़ा पुनीत कार्य है। गरीब तबके के लोग ठंड में सिकुड़ने को मजबूर हैं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के लोगों का दायित्व है कि व गरीबो लोगो की मदद हम सबको करना चाहिए। गरीबो में इस समय अधिक से अधिक गर्म कपड़ों का वितरण करे ।
इस मौके पर मानव अधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवाब पांडे व समस्त स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।
वांलिटयर सदस्य आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...