गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित अपने प्रकक्ष में 4 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2019 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में युवाओं को एवं कमर्शियल व्हीकल वाले व्यक्तियों को सम्मिलित करने का निर्देश दिया।जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद द्वारा बताया गया कि स्कूल बसों के ड्राइवर,कमर्शियल व्हीकल वाले ड्राइवर,ऑटो रिक्शा वाले ड्राइवर को चिन्हित कर रेड क्रॉस परिसर में आई चेक अप किया जाएगा।जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को बताया कि रोड सेफ्टी काफी महत्वपूर्ण है प्रमुख सड़कों पर जेबरा क्रॉसिंग की पेंटिंग कराना तथा जहां जहां पर स्कूल,हॉस्पिटल और महाविद्यालय है उन स्थानों पर साइनेज लगवाना सुनिश्चित करें।जिला परिवहन पदाधिकारी को नेशनल हाईवे सड़क के डायवर्सन के पास साइनऐज एवं पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया।उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सारे पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने चालको एवं सीट बेल्ट न पहने हुए वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए और यह सुनिश्चित करें।उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर सारे पेट्रोल पंप पर लगवाने का निर्देश दिया।उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में लगातार हेलमेट चेकिंग किया जाए।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने को कहा गया,जिससे युवा प्रेरित हो सकें। बैठक में नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी,सिविल सर्जन,युवा प्रयास स्वयं सेवी संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...