गया – 15 अगस्त समारोह की तैयारियां लेकर हुई बैठक।
गया मे स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समहारनालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती पारुल प्रिया द्वारा १५ अगस्त २०१८ की तैयारी के लिए विगत वर्ष की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया है प्रस्ताव के अनुसार मुख्य समारोह गांधी मैदान में पुर्वाह्न ९:०५बजे,गांधी मंडप में पुर्वाह्न९:३०बजे,आयुक्त कार्यालय परिसर में पुर्वाह्न ९:४० बजे, शहीद स्मारक पर पुर्वाह्न ९:५०बजे,गांधी स्मारक चौक पर १०:००बजे,समाहरणालय में पुर्वाह्न १०:१५बजे,वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुर्वाह्न1१०:३० बजे,पुलिस लाइन में पुर्वाह्न११:०० बजे झंडोतोलन किया जाएगा फिर फैंसी मैच का आयोजन २:३० बजे से किया जाएगा और संध्या ६:३० से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हजरत स्टेडियम में किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छठे एवम सातवें वर्ग के विद्यालयी बच्चों के बीच पेंटिंग का तथा आठवें एवं नौवें वर्ग के छात्रों के बीच आशु भाषण प्रतियोगिता करायी जाएगी और सभी प्रखंडों में ८ अगस्त तक प्रतियोगिता का आयोजन कर दोनों विधा में उत्कृष्ट दो-दो छात्रों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है जिला स्तर पर १३ अगस्त को जिला स्कूल गया में दोनों विषयों पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी और
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इच्छुक सभी विद्यालयों को अपने दो उत्कृष्ट कार्यक्रमों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष ९ अगस्त तक उपलब्ध करा देने का प्रस्ताव दिया गया है उन विद्यालयों के कार्यक्रमों का स्क्रीनिंग जिला स्कूल गया में ११ अगस्त को पूर्वाह्न ११:०० बजे से किया जाएगा और इसके लिए समिति का गठन भी कर लिया गया है
जिलाधिकारी महोदय ने इस अवसर पर कहा कि १५ अगस्त के अवसर पर वर्षा की संभावना बनी रहती है इसलिए यदि वर्षा हुई तो मैदान से पानी खिंचवाने की व्यवस्था रहनी चाहिए और किसी भी स्थिति में परेड के समय पानी ना मिले और यह सुनिश्चित किया जाए और फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास समय हो,परेड के लिए मार्किंग समय पर करा लेने का निर्देश दिया गया है बैठने की व्यवस्था पूर्वत रहेगी और पंडाल की चौड़ाई बढ़ाने का निर्देश दिया गया है समारोह में मैट्रिक और इंटर के जिला टॉपर को पुरस्कृत किया जाएगा औरअन्य सारी व्यवस्था विगत वर्ष की भांति रहेगी और बैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा,उप निदेशक जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।रिपोर्ट-धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...