मुरलीगंज(मधेपुरा) प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज का औचक निरीक्षण मधेपुरा सिविल सर्जन शैलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया । मंगलवार को दिन के करीब ग्यारह बजे पीएचसी पहुंचे सिविल सर्जन ने आपातकालीन सेवा , ओपीडी सेवा, लेब , प्रशासनिक इकाई सहित पूरे पीएचसी का निरीक्षण किया ।अचानक निरिक्षण के लिए शिविल सर्जन की गाड़ी अस्पताल परिसर पहुंचते ही अस्पताल महकमे में हड़कंप सी मच गयी । हालांकि निरीक्षण के उपरांत विधि व्यवस्था बिलकुल ठीक ठाक था। सभी कर्मचारी उपस्थित थे । आपातकालीन सहित सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित थी । करीब आधे घंटे के निरिक्षण के बाद सिविल सर्जन शैलेंद्र कुमार ने बताया कि निरिक्षण के दौरान सभी वस्तु स्थिति संतोषजनक पायी गयी । दवाईयां, आपातकालीन सेवा, प्रसव सेवा सहित सभी सुविधाएं पीएचसी में उपलब्ध है । अनुभवी आंखें से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी मशीनें भी संचालित हैं,और विधि व्यवस्था संतोषपजनक अवस्था में है।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, डॉ राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो सहाबुद्दीन, ड्रेसर सुनील कुमार, डॉ सूरज कुमार, लोम प्रकाश भारती, अमित कुमार, राजेश कुमार,लाल बाहदुर, समेत सभी कर्मी उपस्थित थे। चंचल कुमार की रिपोर्ट updated by gaurav gupta

loading...