AATV :- आज सिद्धार्थ नगर जिले के तहसील प्रांगड़ में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमे किसानो को कई महत्व्पूर्ण जानकारियां दी गई इस मेले के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और विशिष्ट अतिधि सांसद जगदाम्बिकापाल रहे उन्होंने इस मेले में किसानो को संबोधित करते हुए कहा की किसानो के लिए सरकार हमेसा से काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी उन्होंने कहा की सरकार किसनो को उनके फसलो की सही कीमत दिलवा रही है किसानो के प्रति किसी भी प्रकार का कोई भेद भाव नहीं किया जा रहा क्रय केन्द्रो पर किसानो का फसल ख़रीदा जा रहा है जिसके भुकतान के लिए सभी केन्द्रो पर धन आवंटित करवा दिया गया है जिससे किसानो को भुगतान तुरंत हो सके उन्होंने कहा की किसानो के लिए सरकार कई योजना भी चला रही है जिसका लाभ किसानो को मिल रहा है किसानो के साथ साथ उनके फसलों का भी बीमा कराया जा रहा है जिससे किसी आपदा के समय फसल बर्बाद होने पर उन्हें उसका लाभ मिल सके सरकार ने किसानो का कर्जा माफ़ कर के उन्हें राहत दी है वही मंत्री जी उसका बाजार के एक स्कूल में भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर शिव प्रताप शुक्ला केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व डुमरियागंज सांसद जंगदम्बिका पाल, कन्हैया पासवान, साधना चौधरी, अन्य भाजपा नेता सहभोज मे शामिल हुए । अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट !