समस्तीपुर शहर से मथुरापुर घाट, बाजार समिति , मुक्तापुर गुमटी तक करीबन 4 घंटों से जाम की स्थिति बरकरार दिखाई पड़ा । … ………………रिपोर्ट गोपाल प्रसाद समस्तीपुर ………मामला मुक्तापुर के ग्रामीणों एवं आसपास के नौजवानों ने बिजली समस्याओं को लेकर समस्तीपुर समस्तीपुर कल्याणपुर मुख्य सड़क को मुख्य सड़क को 12 बजे दिन से ही जाम कर रखा था ,लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी सहित एक भी पुलिस के कर्मी या अधिकारी इस जाम को हटाने के लिए नजर नहीं आए जहां एक तरफ बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है वही उस जाम की भीड़ में छोटे वाहनों में बैठे महिलाएं ,बूढ़े परिजन, पुलिस प्रशासन के इस व्यवस्था को कोस रहे हैं वहीं कई एंबुलेंस की गाड़ियां भी मरीज को लेकर फसी है आपको बता दें कि जहां एक तरफ मुक्तापुर रेलवे गुमटी के बंद होने के बाद जाम की स्थिति बरकरार हो जाती है वही उस स्थान पर न तो रेलवे प्रशासन , अपनी सुरक्षा को लेकर गुमटी के पास पुलिस की नियुक्ति नहीं की है जिसके कारण बड़े वाहनों द्वारा बार बार रेलवे फाटक को ठोकर मार कर तोड़ दी जाती है और रेलवे प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है वहीं दूसरी ओर बाजार समिति से लेकर मुक्तापुर गुमटी तक प्रतिदिन हजारों बड़े वाहनों को लगातार आने को लेकर जाम की परिस्थिति पर भी मुक्तापुर क्षेत्र के सिविल थाना द्वारा किसी तरह का जाम से निजात दिलाने हेतु पुलिस की ड्यूटी तैनात नहीं की गई है वही हम आपको बता दें मुक्तापुर के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि रात्रि में बाजार समिती पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान ड्यूटी करते देखे जाते हैं क्योंकि रात्रि में बड़े वाहनों के ड्राइवर से प्रत्येक गाड़ी से 50 से 100रू लेकर गाड़ियों को जाने दिया जाता है एवं इस गाढ़ी कमाई को लेकर पुलिस रात्रि में अपनी ड्यूटी पर देखे जाते हैं। वही दिन में इस जाम की परिस्थिति को देख कर भी मुक्तापुर बाजार समिति थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी वअधिकारी बेखबर दिखते हैं वही प्रतिदिन इस जाम से निजात दिलाने को लेकर फसे लोगों एवं ग्रामीणों ने समस्तीपुर आरक्षी अधीक्षक से बाजार समिती मुख्य सड़क से लेकर मुक्तापुर गुमटी तक ट्राफिक वयवस्था को दुरूस्त करवाने एवं दिन में भी पुलिस की तैनाती करवाने की मांग किया है …..गोपाल प्रसाद समस्तीपुर