गया – कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबारी इलाके में अपराधियों ने दुकान से घर लौट रही ३५ वर्षीया राधा कुमारी की हत्या गोली मारकर मंगलवार की रात करीब 10. 30 बजे कर दी, पुलिस ने बताया कि गन्नी मार्केट में राधा शॉप कपड़े की दुकान की मालकिन राधा दुकान बंद कर पंचायती अखाड़ा के शिव मंदिर गली स्थित अपने घर लौट रही थी तुतवाडी के पास पहुंचते ही बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी और गोली लगने से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई है इस घटना के पीछे दुकान या जमीन विवाद बताया जा रहा है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मेडिकल भेज दिया है पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू की जाएगी औरअपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन तुतवाडी मोड से पंचेतिआ आखाडा रोड तक शभी लाइट बंद नगर निगम का कोई ध्यान नहीं,रोड की मरम्मत २५सालो से नही है इसी रोड से बिहार और केन्द्रीय मंत्री गण जाते लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया, और गाय का आतंक है इस इलाके में जो वार्ड ७,१३,८ को जोडता है लेकिन किसी ने आवाज नहीं उठाई मोहल्ले वाले डरे सहमे हुए हैं |धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...