व्हाट्सएप्प का नया अनोखा फीचर लोगों को देगा शकुन।
खबरो की माने तो व्हाट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर अपडेट करने कि बात कही जा रही है। जिसमे सेंडर द्वारा भेजे गए मैसेज को हम एडिट या डिलीट कर सकते है।
इस फीचर की खास बात यह है कि सेंडर द्वारा भेजे गए मैसेज को डिलीट करते ही रीसिवर के पास से भी यह डिलीट हो जाएगा। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप पर यह मैसेज को दोनो जगह से डिलीट करने की सुविधा मात्र 5 मिनट तक ही काम करेगी। मैसेज के अलावा भेजी गई फोटो या जी.आई.एफ मे भी हम अनसेंड की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि जल्द ही यह सुविधा सभी उपभोक्ताओं के पास उपलब्ध होगी। ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो ।
loading...