गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – वैशाली में शनिवार को भोजपुरी सुपर स्टार खेशारी लाल यादव पर जान लेवा हमले की जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने प्रेस वार्ता जारी कर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि बिहार में आम आदमी के बाद अब कलाकार भी सुरक्षित नहीं हैं यही वजह है कि अब कलाकारों के उपर साजिश के तहत जानलेवा हमले किये जा रहे हैं उन्होंने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में बड़े नेताओं और अधिकारियों पर हमले नहीं होते हैं सिर्फ आम लोगों की सुरक्षा ही भगवान भरोसे है। इससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है गोलू ने कहा कि समाज के निर्माण में कलाकारों की भूमिका भी काफी अहम होती है खेसारीलाल यादव लोकप्रिय गायक और अभिनेता हैं उन पर जिस तरह से हत्या के मंशे से हमला किया गया,वह सही नहीं है इसमें साजिश की बू आ रही है इसलिए जन अधिकार पार्टी (लो) मांग करती है कि खेसारीलाल यादव समेत अन्य कलाकारों को राज्य में सुरक्षा मुहैया कराई जाये और साथ ही हमलाकर्ता को चिन्हित कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और आयोजनकर्ता के साथ साथ गांव के लोगों से भी पूछताछ की जाए जिससे ताकि पता चल सके कि उनपर हमले की वजह क्या थी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक अश्लीलता की बात है तो भोजपुरी ही नहीं औरजन अधिकार पार्टी (लो) किसी भी भाषा में अश्लीलता के खिलाफ है इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने भी साफतौर पर कहा कि हम ऐसी चीजों को एकदम बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो सामाजिक विकृति पैदा करता हो।updated by gaurav gupta