गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – अरविंद आदित्य ने गवाह बने गया के इस अपने आप में अद्भुत करिश्मा कर गया है विधाता भी दाताओं का साथ देने में आगे आए आयोजन कर्ताओं का हाथ बढ़ाया,मनोबल बढ़ाई और उनके उत्साह को दुगना करते हुए सामंजस्य स्थापित किया और

अलौकिक घटना के साथ ऊंच-नीच,गरीबी अमीरी का भेदभाव भूल कर समाज के हर तबके के लोग विभिन्न प्रांतों से इस सम्मेलन में भाग लिए इसकी उत्कृष्ट और इसकी चमक पूरे भारत में देखने को मिल रही है।
यह सम्मेलन एक पैगाम या सम्मेलन लेकर आया कि यदि हम ऐसे कार्यक्रमों को तवज्जो देते रहेंगे तो समाज का उत्थान और समाज का विकास अपने क्रम पर आ जाएगा और समाज की बहुत चर्चित कमी को रांची के अप्पर बाजार के सभी रौनियार बंधुओं ने समाज के अन्य समाज सेवकों के साथ मिलकर पूरा किया है और आगे भी ऐसा होता रहेगा ऐसी कामना के साथ हर दिलों पर

छाने का काम किया है पूरे समाज की तरफ से आप सभी को इस शुभ कार्य और पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया जाता है और आप सभी को ईश्वर इतनी ताकत और इतनी शक्ति दे कि ऐसे कार्यक्रमों को लगातार और हमेशा लोगों के बीच समन्वय कायम करने के लिए में मददगार साबित हो और आप सभी को पुनः पुनः धन्यवाद इस आयोजन समिति के मुख्य लोगों में वरीय अधिवक्ता अनूप लाल गुप्ता जी,निबंधन पदाधिकारी अजय लाल गुप्ता जी,शंकर गुप्ता जी
उदय लाल गुप्ता जी,
मुरारी लाल गुप्ता जी,
राजेश गुप्ता जी,अशोक कुमार गुप्ता जी,अनिल कुमार गुप्ता जी,दीपक लाल गुप्ता जी और तमाम समाज सेवक जो इस महान कार्य को करने में अपनी भूमिका निभाई उन सबों को तहे दिल से शुक्रिया और धन्यवाद ज्ञापन करता हूं यह समाज के भाई चारगी और समाज की एकता को सुनिश्चित करने का बहुत अच्छा पहल और कामयाब पहल रहा है आप लोगों को पुनः धन्यवाद दिया है हेमंत गुप्ता ने,मनिषा जी ने। updated by gaurav gupta

loading...