बनमनखी(पूर्णियां) – विशेष शिक्षा अभियान तहत कक्षा 3,4,5 के चयनित शिक्षकों का 5 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संकुल संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा में संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनिया एवं संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय धरहरा के चयनित शिक्षकों को संकुल समन्वयक चंदन कुमार साह एवं सुधांशु कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कमाल मॉड्यूल आधारित बच्चे में विशेष शिक्षण कार्यक्रम के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विशेष रूप से शिक्षकों को मॉडल आधारित शिक्षण देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही साथ प्रत्येक दिन 2 घंटे का विशेष शिक्षण वर्ग संचालन हेतु नियमित रूप से विदधालय मे करने को कहा गया प्रशिक्षण मे प्रतिभागी के रूप में राजकुमार मुरलीधर पासवान महेश रजक सुभाष कुमार पासवान समवेस दास राजेश कुमार रवि कुमार संयुक्ता कुमारी पूनम कुमारी आलिया अफरीन मंजू चौबे विमल कुमार रोहित कुमार राज मोहम्मद तौसीफ आलम मोहम्मद वसीम अंसारी ललिता कुमारी पुष्पा कुमारी रोकैया खातून भवेश कुमार मनोज कुमार सुमन कुमार उमाशंकर शर्मा मदन साह प्रवीण कुमार पूनम कुमारी दोनो संकुल के कुल 35 शिक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत विरमित किया गया। updated by gaurav gupta