मधेपुरा-आज दिनांक 1.9 .2018 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन में निर्वाचकों की भागीदारी हेतु विकलांग मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तथा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को चलाने हेतु जिले के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की गई बैठक में सर्वप्रथम उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों का यहां स्वागत है ।यह बैठक विकलांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रखा गया है, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निदेश प्राप्त हुआ है कि जो भी विकलांग मतदाता हैं उन्हें मतदान करने में कठिनाई होती है इसे दूर करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करना है जो कि विकलांग हैं। विशेष परिस्थिति में विकलांग मतदाताओं को निर्वाचन विभाग के द्वारा निर्वाचन के समय विशेष सुविधा दी जाएगी जैसे कि व्हीलचेयर, पहले आएं और मतदान करें इत्यादि ।जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि ऐसे मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके, अगर किसी भी विकलांग मतदाताओं को कहीं भी मतदान करने में परेशानी होती है तो उसे विशेष रूप से सुविधा दी जाएगी। सभी मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर लगाया जाएगा। राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से आग्रह गई कि ऐसे विकलांग मतदाता जो अभी तक नहीं बने हैं और मतदान करने योग्य हैं कृपया उन्हें चिन्हित कर मतदान केंद्र में नाम जुड़वाने का कार्य करें तथा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में ऐसे नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा जो 1.1.2019 को 18 वर्ष के उम्र को पार कर रहे है तथा ऐसे मतदाताओं का नाम विलोपित की जाएगी जो मतदाता मृत्यु को प्राप्त कर चुके हैं या दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं या एक से अधिक जगह पर उनका नाम है ।मतदान एक पर्व है इस पर्व में को पूर्ण करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है ।इसमें ऐसे मतदाताओं को ही जोड़ा जाएगा जो अजीत का नाम किसी कारणवश छूट गया है अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आग्रह किया गया कि सभी राजनीतिक दल बीएलओ के साथ-साथ अपना भी बीएलए नियुक्त करें ,जिससे कि बीएलओ के कार्य पर नजर राखी जा सके। बैठक में जदयू के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के अलावा सभी पार्टी के अध्यक्ष एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान एवं मनोज कुमार उपस्थित थे।
संजीव कुमार की रिपोर्ट
अनुभवी आँखें, updated by gaurav gupta

loading...