गया – गया के जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत दिनांक १६ जुलाई से १५ अगस्त तक चलाए जा रहे मिलकर बनाएंगे स्वच्छ बिहार कार्यक्रम के तहत जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंड अंतर्गत १-१ पंचायत को गोद लेकर मॉडल ग्राम पंचायत बनाने एवं पंचायत को दिनांक १५ अगस्त २०१८तक ‘खुले में शौच से मुक्त’ ओडीएफ कराने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिला पदाधिकारी, गया द्वारा गोद लिए गए पंचायतों में सप्ताहिक दो बार एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठकर ‘खुले में शौच से मुक्त’ ओडीएफ करने हेतु कार्य योजना एवं रणनीति पर विमर्श करने हेतु निर्देश दिया गया है साथ ही प्रत्येक सोमवार को उनके द्वारा प्रगति की समीक्षा करने की बात कही गई और उप विकास आयुक्त द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु गंभीरतापूर्वक गतिविधियों का आयोजित करने का निर्देश दिया गया है निदेशक सह सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों को गोद लेने हेतु आवंटित पंचायतों की जानकारी दी गई है इसके द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक २४-७-१८ को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता रैली की जानकारी भी दी गई, और अंत में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर बैठक समाप्त की गई और इस अवसर पर जिला समन्वयक जिला स्वच्छ भारत प्रेरक जिला सलाहकार एवं जिला सलाहकार यूनिसेफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...