पूर्णियां(संवाददाता अशोक कुमार) – पूर्णिया में आज दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने केहाट थाना अंतर्गत रंगभूमि चौक और थाना चौक के बीच पशुपालन ऑफिस के सामने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । मृतक युवक की पहचान सेवानिवृत्त दरोगा सतीश कुमार झा के पुत्र नीरज कुमार झा के रूप में की गई है । नीरज झा गिरजा चौक और बस स्टैंड में बैरियर वसूलने का काम करते थे । जिसको लेकर दूसरे गुट से अनबन थी, घटना के पीछे बैरियर वसूली में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि थाना चौक से रंगभूमि मैदान जाने के क्रम में पशुपालन ऑफिस के समीप अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कनपटी और पेट में गोली मार दिया । गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे अपराधी की पहचान हो सके ।

इधर घटना के बाद जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह अस्पताल पहुंची और आरोप लगाया कि मेरे पति रिंटू सिंह और परिजन बेनी सिंह के हत्यारे आशीष सिंह ने ही नीरज झा की हत्या की है । अनुलिका सिंह ने बताया कि खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह का भतीजा आशीष सिंह उर्फ अतीया अभी भी खुलेआम घूम रहा है । पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है । अगर समय रहते पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती तो आज नीरज झा की हत्या नहीं होती ।

updated by gaurav gupta 

loading...