गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – भाजपा कार्यलय उत्सव हाल मे भाजपख लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक अहम बैठक जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में की गई

जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री अभय गिरी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा २०१९ के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दिया है अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ गई है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व देश आर्थिक,समाजिक,वैश्र्विक,स्तर पर काफी मजबूत हुआ है उनके नैतृत्व मे आने वाले समय में देश विश्व में अग्रणी पायादान पर खडा होगा,श्री गिरी ने कार्यकर्ता से कहा कि केन्द्र सरकार के कामकाज की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने।इस बैठक में जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा,जिला लोकसभा प्रभारी सुशील कुमार,पूर्व विधायक बौधगया श्यामदेव पासवान,वजिरगंज पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह,क्षितीज मोहन सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव। updated by gaurav gupta

loading...